Bijnor News: स्योहारा। समलैंगिक विवाह को कानूनी हक बताने वाली ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दो सखियां शादी करने की जिद पर अड़ गई है। परिजनों ने विरोध जताया तो घर से फरार युवतियों ने सीधा मुख्यमंत्री स्तर पर अपनी फरियाद दर्ज करा साथ रहने की अनुमति मांगी। परिजनों पर अधेड़ के हाथों खुद को बेचने का आरोप लगाने वाली युवतियों ने सुरक्षा दिलाने की गुहार भी लगाई है। फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर शहर की गली-गली पूरा मामला चर्चाओं में बना है। परिजनों की तहरीर पर युवतियों के लापता होने पर दुकान स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की की गई है। नगर की दो युवतियां एक ब्यूटीपार्लर चलाती थी। एक सप्ताह पूर्व दोनों युवतियां घर से फरार हो गई। इसी बीच दोनों युवतियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक को मान्यता देने का हवाला देते हुए साथ रहने की बात कही है। सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में चर्चाओं में बनी फरार हुई दोनों युवतियों की प्रेम कहानीपुलिस मुख्यमंत्री पोर्टल से आये प्रार्थना पत्र की जांच में जुट गई है। समलैंगिक प्रकरण में सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस के माध्यम से दोनों युवतियों द्वारा परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए गये हैं। साथ ही दोनों युवतियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक को मान्यता देने की बात कर साथ रहने की बात कही है।