यूपी को एक और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। यूपी के सबसे ज्यादा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले दो शहरों के बीच इसे चलाया जाएगा। टाइम टेबल भी जारी हो गया है.
यूपी को एक और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। यूपी के सबसे ज्यादा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले दो शहरों के बीच इसे चलाया जाएगा। बीच में चार स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। रेलवे ने बुधवार को ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया। ट्रेन के संचालन की तारीख का ऐलान भी जल्द होगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा और वाराणसी के बीच चलेगी। इससे दोनों शहरों में आने वाले विदेशी पर्यटकों को इसका खास लाभ होगा। दोनों शहरों के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
रेलवे की दृष्टि से आगरा यूपी का बेहद महत्वपूर्ण और बड़ा स्टेशन है। उत्तर को दक्षिण से और पूरब को पश्चिम से जोड़ने वाली ज्यादातर ट्रेनें आगरा होकर गुजरती हैं। अब रेलवे ने आगरा को वंदेभारत ट्रेनों का हब बनाने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में रेलवे ने आगरा को चौथी वंदेभारत का तोहफा दिया है। रेलवे ने बुधवार को ताजनगरी को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जोड़ने वाली नई वंदेभारत ट्रेन की घोषणा की.
ताजनगरी को बाबा भोले की नगरी वाराणसी से जोड़ने वाली नई वंदेभारत ट्रेन प्रयागराज रूट से चलाई जाएगी। आगरा कैंट से यह ट्रेन टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन पर रुकते हुए वाराणसी पहुंचेगी। आगरा कैंट से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 1:00 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से आगरा के लिए ट्रेन दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर प्रयागराज जंक्शन पर शाम 4:50 बजे और कानपुर, इटावा, टूंडला होते हुए रात 10:20 पर आगरा कैंटजंक्शन पहुंचेगी। शुक्रवार को वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा। इस दिन मेंटनेंस की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.
7 घंटे में तय करेगी 573 किलोमीटर की दूरी
आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलने की योजना तैयार की गई है। आगरा से वाराणसी के बीच ट्रेन 573 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में पूरा करेगी। ट्रेन का मैंटेनेंस आगरा मंडल करेगा। हर शुक्रवार को इसके मेंटेनेंस और सभी उपकरणों की जांच होगी। तकनीकी रूप से देखा जाए तो आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत आगरा रेल मंडल की अपनी पहली वंदेभारत ट्रेन है। ट्रेन पर आगरा के लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर ही तैनात होंगे.
81.86 किलोमीटर होगी औसत गति
वंदे भारत की औसत गति 81.86 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। आगरा से टूंडला के बीच ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं टूंडला से प्रयागराज तक ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। प्रयागराज से वाराणसी तक ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। आगरा जंक्शन पर प्राइमरी मेंटेनेंस केंद्र बनाया गया है.