हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

बिजनौर में घूमने गए बच्चों की नाव पानी में पलटी: पार्क में मौजूद युवकों ने बचाई जान, ईद पर घूमने आए थे, 4 की जगह बैठा दिए 12 बच्चे

Bijnor News: बिजनौर के नगीना पार्क में बच्चों से भरी एक नाव अचानक अनियन्त्रित होकर पानी में पलट गई। नाव में सवार बच्चो में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद युवकों ने कूदकर बच्चों को पानी से निकाला। सभी नाव सवार बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन जिस समय बच्चे डूब रहे थे जिसने भी वह मंजर देखा वह कांप गया।

पूरा मामला बिजनौर के नगीना का है। गुरुवार को ईद की खुशियां मनाने के लिए क्षेत्र के कुछ बच्चे नगीना स्थित पार्क में घूमने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बच्चे पार्क में बने तालाब में नाव में बैठकर घूम रहे थे तभी अचानक बच्चों की नाव पानी में पलट गई। इसके बाद नाव में सवार बच्चों मे चीख पुकार मच गई। जिसने भी अपनी आंखों से ये मंजर देखा उसका दिल दहल गया।


क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया

कई बच्चे पानी में डूब रहे थे, जिनको मौके पर मौजूद युवकों और तैराकों ने पानी में कूदकर बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाव के ठेकेदार चंद पैसों के लिए बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। नाव में 4 लोगों के बैठने की जगह है। बावजूद इसके पैसों के लालच में आकर 10 से 12 बच्चों को नाव में बैठाकर छोड़ दिया, जिसके चलते नाव पलट गई। गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अगर मौके पर तैरने वाले लड़के पानी में कूदकर बच्चों का नहीं बचाते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल