हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

UP Weather: यूपी के इन जिलों में मौसम ने ली करवट ! तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

UP Weather: यूपी में मौसम आज करवट ले सकती है, इससे प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम करवट ले सकता है और यहां तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

आने वाले 3 दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। इस समय प्रदेश के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण लोगों को अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है। इसी बीच आज प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश की बौछार हो सकती है।

मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह के वीकेंड में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। आज शुक्रवार के दिन यूपी में एक या दो जगहों पर तेज गरज के साथ बारिश पड़ने के आसार है। हालांकि इस वक्त यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। आज पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज के साथ बिजली चमकने संभावना है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

आज यूपी में अलीगढ़, अलीगढ़, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा में एक या दो जगहों पर तेज हवाएं चलने की अशंका है। वहीं रविवार को ग़ाज़ियाबाद, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, झांसी, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना हैं।

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल