Bijnor News: लखनऊ पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी मनोज कुमार जज के समर्थन में शनिवार (आज) नहटौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नहटौर में नगीना लोकसभा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार जज के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहटौर के जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इसके बाद कोतवाली रोड स्थित खाली पड़े मैदान में हेलीपैड भी देखा। पुलिस उपाधीक्षक धामपुर सर्वम सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोलंकी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव भी मौजूद रहे।