Elvish Yadav News: एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। एल्विश और उसके दो दोस्तों के फोन फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। इन फोन के डिलीटेड डेटा को लैब में रिकवर करने की तैयारी की गई है। तीन मोबाइल की जांच में 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है।
नोएडा: नोएडा स्नेक वेनम केस में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। पुलिस ने सांप एवं उनके जहर से नशे केस में एल्विश और गिरफ्तार किए गए उसके दो दोस्तों के फोन फरेसिंक लैब में जांच के लिए भेजे हैं। टीम इन मोबाइल से डिलीट हुआ डेटा भी रिकवर करेगी। अंदेशा है कि तीनों ने मोबाइल से कुछ ऐसा डेटा डिलीट किया है, जो रेव पार्टी आयोजन, सांप और उनके जहर से नशे के मामले में अहम साबित हो सकता है। तीनों के मोबाइल की फरेंसिक जांच में 15 से 20 दिन का समय लगने का अनुमान है।
केस में एल्विश की गिरफ्तारी के बाद ईश्वर व विनय गिरफ्तार हुए थे। पुलिस का दावा है कि विनय यादव एल्विश का करीबी दोस्त है और साथ में ही रहता था। ईश्वर का एक बैंक्विट हॉल और टेंट हाउस का काम है। ईश्वर ही राहुल नाम के सपेरे के संपर्क में रहता था। राहुल बुकिंग पर सांप और उनके जहर के साथ सपेरों की टोली लेकर पहुंचता था। विनय यादव व ईश्वर की आपस में दोस्ती थी।
चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ईश्वर के गांव में एक पार्टी हुई थी, जिसमें विनय और पांच सपेरों के अलावा एल्विश भी आया था। सभी की मोबाइल लोकेशन उस समय ईश्वर के गांव की मिली है। ईश्वर के गांव में एल्विश के कई रिश्तेदार भी रहते हैं।,
3 नवंबर को दर्ज हुआ था केस
2 नवंबर को पीएफए के एक स्टिंग के बाद यह केस 3 नवंबर को एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में दर्ज हुआ था। केस की जांच सेक्टर-20 पुलिस कर रही है। पुलिस चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में ईश्वर के बैंक्विट हॉल में सांप व उनका जहर पहुंचने का जिक्र पुलिस ने किया है। आरोप पत्र में 24 गवाहों के बयान लगाए गए हैं।