हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

3 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने लिया ब्रेक

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खराब आरंभ करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपने अगले मैच से पहले तैयारी करने की बजाए छुट्टी के मजे ले रही है. लगातार तीसरा मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी पहले से तय छुट्टी मनाने के लिए जामनगर पहुंच गए हैं. मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम जारी सीजन में लगातार तीन मैच गंवा चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. हालांकि इस ब्रेक से टीम को कितना लाभ मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरी थी लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामान करना पड़ा. मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच और खेलने वाली है. चेन्नई के विरुद्ध 14 अप्रैल को मुंबई मैच खेलेगी. एक्स पर एक फैन ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मुंबई के खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो उनमें से एक है, जिसमें ईशान किशन सुपरहीरो के आउटफिट में दिखे थे, उनको मीटिंग में देर से आने के लिए सजा मिली थी.

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के विरुद्ध होने वाले मैच से पहले अपने परिवार और अन्य एमआई खिलाड़ी के साथ जामनगर पहुंचे हैं, जहां वह कुछ दिन आराम करेंगे. रोहित के साथ तिलक वर्मा, ईशान किशन और अन्य खिलाड़ी थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये पहले से तय ब्रेक है, जामनगर वही शहर है जहां अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी हुई थी, जिसमें कई क्रिकेटर शामिल हुए थे.

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोला है मुंबई की टीम राजस्थान के विरुद्ध मुकाबले के बाद ब्रेक पर है. अश्विन ने कहा, ”मुंबई इंडियंस की टीम जामनगर गई है, जहां अंबानी की प्री-वेडिंग हुई थी. वे वहां एन्जॉय करेंगे.”

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल