आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार प्लेयर स्वदेश लौट गया है। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है। अंकतालिका में भी टीम टॉप -3 में है।
लेकिन मीडिया में जो ख़बरें आ रहीं हैं, उनके मुताबिक टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) वीजा सम्बन्धी समस्याओं के कारण बांग्लादेश रवाना हो चुके है। इस खिलाडी के बारे में अभी तक आगे की कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि वे कब तक टीम से जुड़ेंगे और कब भारत लौटेंगे।
लेकिन टीम को अपना अगला मैच 5 अप्रैल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलना है। फिलहाल इस मुकाबले के लिए उनका उपलब्ध होना संभव नहीं होगा। ये खिलाडी अपने अमेरिका की वीजा की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए स्वदेश लौटा है।
CSK को अगले दो मैच इन 2 टीमों के खिलाफ खेलने हैं
अपनी वीजा प्रक्रिया को पूरी करने के लिए बांग्लादेश लौटे मुस्तफ़िज़ुर रहमान कितने दिन बाद भारत लौटेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। 3 अप्रैल को भारत से उड़ान भरने वाले रहमान को वीजा की प्रोसेस के लिए कुछ दिन बांग्लादेश में ही रहना पड़ सकता है।
इस बीच उनकी टीम 5 अप्रैल से हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेलेगी। उनकी टीम को 8 अप्रैल को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स से भी मैच खेलना है। अगर उन्हें वीजा प्रक्रिया के लिए कई दिन तक स्वदेश में रहना होगा तो ऐसे में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से भी नदारद रह सकते हैं।
पर्पल कैप की लिस्ट में हैं टॉप पर
मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम के लिए अब तक कुल 3 मैच खेल चुके हैं। जिनमें इन्होने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 7 विकेट चटकाए हैं। जबकि लखनऊ सुपरजाएंट्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव से उन्हें तगड़ी टक्कर मिल रही है। मयंक यादव अभी तक महज़ 2 मैच खेलकर 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जबकि पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर राजस्थान के युजवेंद्र चहल हैं जो अभी तक कुल 6 विकेट निकाल चुके हैं।
ऐसा है रहमान का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर
मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए कुल 15 टेस्ट मैच खेलकर 3.18 की इकॉनमी रेट के साथ 31 विकेट झटके हैं। वहीँ, उनके नाम पर वनडे क्रिकेट में 104 मैचों में 5.17 की इकॉनमी रेट के साथ उनके नाम पर 164 विकेट दर्ज़ हैं। टी-20 में इस गेंदबाज़ के नाम पर 91 मुकाबलों में 107 विकेट दर्ज़ हैं। टी-20 में रहमान की इकोनॉमी 7.63 की है। वनडे में इनका सर्वश्रेठ 43/6 विकेट है। टेस्ट में 37/4 विकेट इनका बेस्ट है। टी- 20 में 22 /5 इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।