रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीए) खिताब जीत लिया है। आरसीबी ने खिताची मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की आठ विकेट से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। कैपिटल्स की टीम दूसरी बार खिताब नहीं जीत पायी है। यहीं पहले चरण में दिली कैपिटल्स की फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। आरसीबी की टीम पहली बार
फाइनल में पहुंची थी और उसने धीमी शुरूआत के बाद भी मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर 113 रनों पर आउट हो गयी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीती की टीम ने
19.3 3. ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की। आरसीबी की ओर से ऋचा पीष ने नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलागी। मंधामा ने 39 गेंद में 31 रन बनाये जबकि सोफी डिषधन ने से 32 रन बनाये। एलिसे पैरी 35
रन बनाकर आउट नहीं हुई। आरसीबी ने इस प्रकार महिला (डब्ल्यूपीएल) में पहली बार खिताब जीता है। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते। तर दिल्ली कैपिटला की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी नालेबाज शेफाली वर्ग के 44 रन और कप्तान मेग लैनिंग के 23 रन की सहायता से टीम ने 43 गेंद में बिना विकेट खोये 64 रन बनाये। इसके बाद टीम ने तेजी से विकेट खो दिये। स्पिनर सीफी मोलिन् में तीन
विकेट लिए। आरसीबी की श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में ही 12 रन देकर चार विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए बालेबाज लैगिंग और शेफाली ने अच्छी शुरूआत की पर इनके आउट होने के चाद टीम वह गयी।