इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सितारों का जलवा देखने को मिला। इस फंक्शन में बॉलीवुड की ब्युटिफुल क्वीन जाह्नवी कपूर ने भी शिरकत की। उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस से लाइमलाइट तो बटोरी ही साथ ही डांस से भी स्टेज पर आग लगा दी। एक्ट्रेस ने अवॉर्ड नाइट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखने के बाद फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे।
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपनी स्टाइलिश अदाओं के कारण लाइमलाइट लूटती हैं। सोशल मीडिया पर वह एक से बढ़कर तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें हॉटनेस से भरी उनकी अदाएं देखने लायक होती हैं। कभी साड़ी में तो कभी शॉर्ट ड्रेस में, जाह्नवी किलर अदाओं से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं।
डांस मूव्स से जाह्नवी ने फिर लूटा लोगों का दिल
‘बवाल’ एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इसी अवॉर्ड नाइट से एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह किलर डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। इसी के साथ स्टाइलिश पोज में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने हुस्न का जलवा दिखाया है।
जाह्नवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे बहुत मजा आया और मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात थी कि मुझे मेरे फेवरेट और हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक क्वीन्स के गानों पर परफॉर्म करने का मौका मिला।’
फैंस को आई श्रीदेवी की याद
एक्ट्रेस की फोटो और डांस वीडियो देख यूजर्स को श्रीदेवी की याद आ गई। लोगों ने उनकी स्टेज प्रेजेंस की तारीफ तो की ही। साथ ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा भी बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘काश श्री (श्रीदेवी) जिंदा होतीं और अपनी बेटी को ऐसी डीवा बनते हुए देख पातीं। मैं आपमें पूरी तरह से उनकी झलक देख सकता हूं।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘जाह्नवी इस जेनरेशन की बेस्ट डांसर हैं।’
जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट
जाह्नवी को उनके फैंस फिल्म ‘देवरा’ में देखेंगे। यह उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस साउथ की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।