लखनऊ । एक ओर जहां विपक्षी दलों का इण्डिया गठबंधन बनाने का विचार लेकर आगे बढने वाले जदयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एक बार एनडीए की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही काफी समय से तकरार खत्म होती हुई लग रही है।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-“कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।” इससे पहले आरएलडी को सपा ने फिलहाल सात सीटें दी हैं।