हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

Lord Bobby के साथ सेल्फी लेने आई महिला ने एक्टर को सरेआम कर दिया Kiss, अब हर तरफ वायरल हो रहा VIDEO

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल फिल्म एनिमल से सनसनी बनकर उभरे। भले ही वह फिल्म में कम समय के लिए नजर आए लेकिन उनके रोल ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस फिल्म के बाद वह फिर से सेंसेशन बन गए।

आज एक्टर अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान एक्टर पैपराजी के साथ पोज देते और बातें करते नजर आए. तभी एक्टर की महिला फैन वहां आ गई और सेल्फी के दौरान उसने बॉबी को किस कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जब बॉबी देओल पैपराजी को पोज दे रहे थे तभी एक महिला सेल्फी लेने के लिए उनके पास आ गई. अभिनेता भी उनके अनुरोध पर सहमत हो गए और तस्वीरें लेने के लिए उनका फोन ले लिया। फोटो खींचते ही महिला ने उनके गालों पर किस कर लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान एक्टर काफी सदमे में भी थे।

इस क्लिप में पैपराजी को ‘नहीं’ चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है. इस वीडियो पर बॉबी देओल के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘इसके विपरीत, अगर एक महिला अभिनेत्री और एक पुरुष प्रशंसक होता तो क्या स्थिति होती?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसे जेल भेजो।

बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फिल्म कंगुवा के मेकर्स ने बॉबी देओल का लुक जारी कर दिया है. बॉबी देओल का उधीरन लुक काफी दमदार है. इस पोस्टर लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘निर्मम, शक्तिशाली, अविस्मरणीय, हमारे उधीरन बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ एक्टर का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल