हाइलाइट्स
राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है.
CM योगी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी कहां से आई है.
नई दिल्ली: इस समय पूरा देश भगवान राम की भक्ती में डूब चुका है. अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में सरकार ने कितना चंदा दिया है, इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी कहां से आई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने एक इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. इस वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं. ‘कारसेवकों ने बलिदान दिया. इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्गदर्शन था, विश्व हिंदू परिषद का नेतृत्व था और पूज्य संतों का आशीर्वाद था. उस आंदोलन से रामजन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसमें एक पाई भी सरकार ने नहीं दिया है. पैसा ना केंद्र की सरकार ने ही दिया और ना ही राज्य की सरकार ने. ये सारा का सारा पैसा रामभक्तों ने देश भर से दिया है, दुनिया भर से दिया है.’
पढ़ें- राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों को मिला ‘विशेष’ आमंत्रण
एक पाई सरकार ने नहीं दी है, न केंद्र की सरकार ने, न राज्य की सरकार ने, मंदिर के किसी काम में नहीं!
ये सारा पैसा रामभक्तों ने देश भर से दिया है, दुनिया भर से दिया है… pic.twitter.com/m6DOFSdI4t
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2024
सरकार ने कहां पैसा किया खर्च
उन्होंने बताया कि सरकार किन कामों पर पैसा खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘सरकार राम मंदिर के बाहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे रेलवे स्टेशन का काम, एयरपोर्ट का निर्माण, गेस्ट हाउस बनाने का काम, क्रूज सेवा, सड़क का चौड़ीकरण, पार्किंग की सुविधा जैसे कामों पर पैसा खर्च कर रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ये सब काम सरकार की पॉलिसी के तहत हो रहा है.’
बता दें कि देशभर से राम मंदिर को लोग दिल खोल कर चंदा दे रहे हैं. मंदिर में भी खूब चढ़ावा आ रहा है. यहां रोजाना तीन से चार लाख रुपए दान में आ रहा है. अगर पूरे महीने की बात करें तो यह रकम डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक पहुंच रही है. हालांकि ऑनलाइन दान की अभी तक कोई गिनती नहीं की जा सकी है.
.
Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Ram Mandir ayodhya
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 08:12 IST