हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

Gold silver price today in varanasi 20 january 2024 gold rate hike and silver rate hike 200 rupee know price – News18 हिंदी

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेडिंग सीजन के शुरुआत हो चुकी है.वेडिंग सीजन के शुरुआत के साथ सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव एक दौर भी जारी है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (20 जनवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली. सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.जिसके बाद उसकी कीमत 75700 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 20 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये उछाल के बाद 57850 रुपये हो गई.वहीं 19 जनवरी को इसकी कीमत 57550 रुपये थी. इससे पहले 18 जनवरी को इसका भाव 57850 रुपये था.वहीं 17 जनवरी को इसकी कीमत 58200 रुपये थी.इसके पहले 16 जनवरी को इसका भाव 58300 रुपये था.वहीं 15 जनवरी को इसकी कीमत 58150 रुपये थी.इसके पहले 14 जनवरी को इसका भाव 57850 रुपये था.

330 रुपये बढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 330 रुपये उछलकर 63120 रुपये हो गई.वहीं 19 जनवरी को इसका भाव 62790 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की सोने की कीमतों में फिर उतार चढ़ाव एक दौर शुरू हो गया है.

चांदी में मामूली तेजी
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में थोड़ा उछाल आया.चांदी 200 रुपये उछलकर 75700 रुपये प्रति किलो हो गई.वहीं 19 जनवरी को इसका भाव 75500 रुपये था.इसके पहले 18 जनवरी को इसकी कीमत 75900 रुपये थी.वहीं 17 जनवरी को इसका भाव 76500 रुपये था.इसके पहले 16 जनवरी को इसकी कीमत 76800 रुपये थी.वहीं 15 जनवरी को इसका भाव 76500 रुपये था.इसके पहले 14 जनवरी को इसकी कीमत 76000 रुपये थी.

Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल