School Education: शिक्षा के अधिकार (आरटीआई) के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन आज यानी शनिवार से शुरू हो गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के चार ब्लॉक में निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. जनपद में निजी स्कूलों में 16,516 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी. यह प्रक्रिया नौ जुलाई तक चलेगी. पहले चरण में 20 जनवरी से 18 फरवरी तक आवेदन किए जाएंगे. 19 से 25 फरवरी तक आवेदनों की जांच की जाएगी. 26 फरवरी से छह मार्च के बीच दाखिले के लिए लॉटरी की तारीख तय होगी.
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 1,112 स्कूलों को चिह्नित किया गया है. इसके बाद सीटों की संख्या बढ़ी है. वार्ड या ग्राम पंचायत के क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा और आवेदन ऑनलाइन होंगे. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में एक मार्च से 30 मार्च तक आवेदन होंगे. एक अप्रैल से सात अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच होगी और आठ अप्रैल से 17 अप्रैल तक लॉटरी की तिथि होगी.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पंवार ने बताया कि तीसरा चरण 16 अप्रैल से शुरू होगा और आठ मई तक आवेदन होंगे. नौ मई से 15 मई तक आवेदन की जांच और 16 मई से 23 मई के बीच लॉटरी निकाली जाएगी. चौथे चरण में एक जून से 20 जून तक आवेदन और 21 जून से 27 जून तक आवेदनों की जांच और 28 जून से सात जुलाई तक लॉटरी की तारीख तय होगी. खास बात यह है कि आरटीआई के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभाग की वेबसाइट पर जाकर इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर 50 लाख आवेदन, आज ही पूरा करें ये काम
Bank of Baroda Manager Recruitment 2024: बैंक में निकली हैं भर्तियां, 1 लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी
.
Tags: Education news, School Admission, School education
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 11:46 IST