रिपोर्टः अंशुल शुक्ल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है. यह ऐतिहासिक घड़ी स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी. इसी कार्यक्रम में न्यूज़ 18 हिंदी एक खास कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. लखनऊ में 20 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले अयोध्या पर्व रामयुग कार्यक्रम में राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इसका प्रसारण दोपहर 1 बजे से न्यूज़ 18 यूपी उत्तराखंड पर होगा.
आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में न्यूज़ 18 एक वृहद संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. शनिवार 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे इस संवाद का शीर्षक है ‘रामयुग’. इसका प्रसारण दोपहर 1 बजे से न्यूज़ 18 यूपी उत्तराखंड पर देख सकेंगे.
ज्ञानवापी परिसर में ‘शिवलिंग वाले तालाब’ की सफाई शुरू, कड़ी सुरक्षा में काम जारी
दोपहर 1 बजे से 8 बजे तक होगा क्रार्यक्रम
यह खास कार्यक्रम लखनऊ के होटल दयालबाग रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है. इसका प्रसारण आज दोपहर 1 बजे शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में संत शिरोमणि सद्गुरु ऋतेश्वर, प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, योगी बालकनाथ के अतिरिक्त राम और लक्ष्मण का अभिनय करने वाले अरुण गोविल और सुनील लहरी भी शामिल होंगे.
राजनेता भी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में राजनेता भी शामिल होने वाले हैं. जिसमें मनोज तिवारी, अनामिका जैन अंबर, गीतकार मनोज मुंतशिर, प्रख्यात कवि शैलेष लोढ़ा इस संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. राजनीतिक जगत की हस्तियां भी प्रोग्राम में शामिल होने वाली हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे. इनके अलावा 1992 में श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर कारसेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले भी शामिल होंगे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Lucknow news, Ram Mandir ayodhya, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:01 IST