प्रशांत कुमार/बुलंदशहरःपश्चिमी उत्तर प्रदेश घने कोहरे की चादर और शीतलहर का प्रकोप से जूझ रहा है. ठिठुरती ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. बुलंदशहर में अबकी बार की सर्दी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले ऐसी सर्दी नहीं पड़ी और इस सर्दी की वजह से हाथ पैरों में गलन महसूस हो रही है. ऐसी कपकपाती ठंड में सिर्फ आग का ही सहारा बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो अभी 26 जनवरी तक कोई राहत के आसार नहीं हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और टेंपरेचर 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने लगा है.
बुलंदशहर में सर्दी कश्मीर जैसा एहसास कर रही है. बुलंदशहर भी सर्दी की वजह से कश्मीर बन गया है. जनपद में चारों ओर गंगा का किनारा होने की वजह से बेहद ठंडा रहता है, जबकि कोहरे की घनी चादर भी सड़कों को चारों ओर से घेर लेती है. अगर बात विजिबिलिटी की की जाए तो आमतौर पर शून्य हो जाती है.
ठंड का सितम ज्यादा सहना पड़ रहा
भीषण सर्दी के प्रकोप से लोग जूझ रहे हैं. ठिठुरा देने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इससे पहले बुलंदशहर के तापमान में इतनी गिरावट कभी नहीं आई है. अबकी बार लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और बर्फीली हवाओं की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश ठंड के सितम को झेल रहा है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पहाड़ों के बेहद नजदीक होने की वजह से ठंड का सितम ज्यादा सहना पड़ता है और पहाड़ों पर अभी लगातार बर्फबारी हो रही है.
ठंड से लड़ने के लिए जिला प्रशासन काइंतजाम
बुलंदशहर जनपद में ठंड से कोई परेशान ना रहे इसको लेकर जिला प्रशासन शहर के हर प्रमुख चौराहे पर अलाव जलवा रहा है.वहीं नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न जगह रैन बसेरे बनाए गए हैं. जिसमें बेसहारा लोग बिस्तर में छुपकर अपनी रात गुजार सके और सरकार की मंशा है कि कोई खुले आसमान के नीचे ना सोए. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जगह-जगह रैन बसेरे की व्यवस्था की है. इस रैन बसेरे के अंदर गर्म व ताजा पानी मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बेड रजाई गद्दे रूम हीटर और अलाव का इंतजाम किया है.
.
Tags: Local18, UP cold wave
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:14 IST