हरिकांत/आगरा: 22 जनवरी 2024को ऐतिहासिक दिन के रूप मनाया जा रहा है. इस दिन रामलाल विराजमान हो रहे है. अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. ऐसे में पूरे देश में जश्न का माहौल हैं. वहीं ताज नगरी आगरा का मशहूर पंछी पेठा भी इसमें भागीदारी करने जा रहा है. आगरा का मशहूर पंछी पैठे के अलग-अलग फ्लेवर के 56 तरीके के लड्डू तैयार किए गए, जिनको अयोध्या में स्थित राम मंदिर में भेजा जा रहा है.मंदिर मेंइन लड्डू का भोग लगाया जाएगा. इसको तैयार करने के लिए पंछी पेठा के कर्मचारियों के द्वारा 1 महीने का वक़्त लगा.
पंछी पेठा के डायरेक्टर अमित गोयल के बताया कि 500 साल बाद एक बार फिर से भगवान राम मंदिर में विराजमान हो जा रहे है. इससे बड़ी खुशी कोई और नही हो सकती. इस दिन को दिवाली के रूप में मनाएंगे. इस ऐतिहासिक दिन में भागीदारी करना हमारी खुशकिस्मती है. हमारा पंछी पेठा पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसे में हमने भी भगवान राम के चरणों में पैठे के बने लड्डू का भोग चढ़ाने की सोची, हमारी कर्मचारियों की मेहनत से 56 तरीके के अलग अलग फ्लेवर में पैठे के बने लड्डू तैयार किए गए है. इन लड्डूओ अब अयोध्या राम मंदिर में भेजा जा रहा है. जहा पर इन लड्डुओ का भोग भगवान राम को अर्पित होंगे. आगरा का पंछी पेठा भगवान राम के चरणों में होगा, उससे ज्यादा खुशी हमारे लिए कुछ नही होगी.
इस फ्लेवर में तैयार किए गए है पेठा के लड्डू
पंछी पेठा की ऑनर ऋतु गोयल ने बताया कि हमारे कर्मचारियों के द्वारागुलाब, मलाई, चॉकलेट, ब्लू बेरी, स्ट्रॉबेरी, ऑरेंज, पाईनेपल, मैंगो , रोज़, कॉफीबाइट, मलाई कुल्फी , गुलाब जामुन, खुश, देशी खंड, अंजीर, पिस्ता, बादाम, अखरोट, चिरोंजी, कोकोनट, चिलगोजा, बनाना, खजूर, एनर्जी, केसरी, इलायची, वनीला, कीवी, पेड़ा पेठा, रसभोग, रसगुल्ला, मिल केक, लेमन, मिनट, रसमलाई, गाजर, डोडा, रबड़ी, छेना आदि फ्लेवर के लड्डू तैयार किए गए है। यह सभी थालियों में सजाकर भगवान राम के चरणों में पेश किए जायेंगे.
.
Tags: Agra news, Ayodhya ram mandir, Local18
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:22 IST