हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

Before January 22, demand for saffron flag and Ram’s name flags increased in Agra – News18 हिंदी

हरिकांत शर्मा/आगरा: अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो से चल रही है. आगरा के बाजारों में श्री राम नाम के पटका और पताका की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखी जा रही है. आसपास के जिलों से दुकानदारों के पास काफी आर्डर आ रहे हैं. जिन्हें पूरा करने में दुकानदारों के पसीने छूट रहे हैं. वहीं राम नाम के ध्वज, पटकेऔर पताकाओं के दामों में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. दुकानदार को रिकॉर्ड आर्डर मिल रहे हैं. दुकानों पर चारों तरफ केसरिया रंग के भगवा ध्वज, राम नाम की पताकाएं और दुपट्टे लहरा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में माल शॉर्ट हो गया है.

आगरा के बाजारों में आमतौर पर बिकने वाले राम नाम के पटका और पताका की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आ रहा है. जिसका कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को माना जा रहा है. बड़ी तादात में लोग राम नाम के ध्वज पताकाएं खरीद कर घर ले जा रहे हैं और अपने घरों की छतों पर लगा रहे हैं. आगरा व उसके आसपास के जिलों से पटका व पताका के ऑर्डर के लिए रोजाना सैकड़ो की संख्या में ग्राहक आगरा की सेठ गली बाजार में पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि अब अधिकतर दुकानों पर स्टॉक खत्म होने लगा है. हालांकि इससे पहले ही दुकानदारों ने हजारों की संख्या में स्टॉक कर रखा था.

राम नाम के पटके हुए आउट ऑफ स्टॉक
बाजार में आलम यह है कि जो पटका 15 से 20 रुपए की आती थी उनकी कीमत में 10 से 15% की बढ़ोतरी हो गई है. इसके साथ ही राम नाम की पताका के दामों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है. दुकानदारों को ग्राहकों की तरफ सेहजारों पटकाओं और केसरिया ध्वज के ऑर्डर मिलने लगे हैं.

हर घर की छत पर लहरा रहा केसरिया ध्वज
सेठ गली के दुकानदार विष्णु अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से हर घर तिरंगा अभियान से पहले बाजार में तिरंगा शॉर्ट हो गए थे और काफी डिमांड आई थी. इसी तरह से अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर घर राम के लिए पटकाओं और पताका की भी यही स्थिति है. हमने जितना भी माल रखा था वह अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. बाजार में अधिकतर दुकानदारों के पास माल शॉर्ट हो गया है. आगरा व उसके आसपास के कई जिलों से रोजाना ग्राहक हमारी दुकान पर ऑर्डर देने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले कभी भी हमने इतनी राम नाम पटकाएं और पताका नहीं बेची. लोग बड़ी तादाद में राम नाम के दुपट्टे और भगवा ध्वज खरीद कर ले जा रहे हैं.

Tags: Agra news, Ayodhya ram mandir, Local18

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल