अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का कॉउंड डाउन शुरू हो गया है. इस महाउत्सव से पहले पूरा देश प्रभु श्री राम के रंग में रम गया है. हर कोई प्रभु श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए अलग अलग तरह से प्रयास कर रहा है. इन सब के बीच देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में दिव्यांग राम भक्त ने अनोखा मॉडल तैयार किया है.
साड़ी के खाली डब्बे, शादी का कार्ड,दफ़्ती,खराब पड़े मोती और पुराने साड़ी सहित कई वेस्ट मेटेरियल से दिव्यांग कलाकार राजकुमार ने राम दरबार की झांकी तैयार की है. राजकुमार की माने तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह राम दरबार तैयार किया है.
15 दिनों में घूमकर जुटाया वेस्ट मेटेरियल
राजकुमार ने बताया कि 15 दिनों में उन्होंने पहले बनारस की गलियों में घूमकर इन समानों को इक्कठा और फिर उन वेस्ट मेटेरियल से उन्होंने प्रभु श्री राम के इस मॉडल को आकार दिया. बताते चलें कि राजकुमार वाराणसी के अस्सी क्षेत्र के भदैनी इलाके के गली में छोटे से मकान में रहते हैं.
वाराणसी स्थित कार्यालय जाकर देंगे तोहफा
राजकुमार ने बताया कि यह राम दरबार पूरी तरह तैयार होने के बाद वो वाराणसी में स्थिर प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय जाएंगे और फिर इस मॉडल को पीएम को सौपेंगे. बताते चलें कि राजकुमार 7 साल की उम्र से ही गंगा किनारे रहकर अपनी कला का हुनर मनवा रहे है और वेस्ट मैटेरियल से समान तैयार कर उसे बेचते है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:40 IST