हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

आगरा में नहर में गिरी कार, शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

आगरा में देर रात भीषण हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. आगरा से शादी समारोह की दावत से लौटते समय एक कार नहर में गिर गई, जिससे उसमें मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर थी, जिसमें से अस्‍पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. हादसा गलानाथू के पास हुआ. यहां एक नहर में कार गिर गई. जैसे ही कार नहर में गिरी चारों तरफ हड़कंप मच गया. कार को नहर में गिरता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कार में कुल छह लोग सवार थे.

बता दें कि कार में सवार युवक आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह से दावत खाकर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार नहर में जा गिरी. इस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई. सभी युवक शमसाबाद के गांव गण गढ़ी मोहनलाल के रहने वाले हैं. युवकों की पहचान जितेंद्र पुत्र विकल सिंह उम्र 32 साल, शैलेश पुत्र भूरीसिंह उम्र 30 वर्ष, विनोद कुमार पुत्र तुकमान सिंह, योगेश पुत्र पप्पू के रूप में की गई है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार को सीधा किया और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. इनमें से सभी को घायलावस्‍था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. जबकि योगेश की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी पीयूष राय, प्रभारी निरीक्षक ताजगंज जसवीर सिंह, एकता चौकी प्रभारी राजकुमार बालियान आदि पुलिस बल के साथ घटनास्‍थल पर पहुंच गए.

Tags: Accident, Agra news, Agra news today, Agra Police

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल