रेवाड़ी. राजस्थान की सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश हुए बाघ को लेकर रेवाड़ी में भी अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के सटे इलाके हरियाणा के धारूहेड़ा इलाके में बाघ के प्रवेश होने की सूचना है. वन विभाग ने अलर्ट जारी करके लोगों से अपील की है कि वो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और सावधान रहें.
दरअसल, एक दिन पहले राजस्थान के गांव में बाघ देखा गया था. यहां पर बाघ ने एक किसान को जख्मी भी कर दिया था. ग्रामीण एकत्रित हुए तो बाघ भाग गया था. इसके बाद से ही बाघ की तलाश की जा रही है, ताकि बाघ को रेस्क्यू किया जा सके.
घटना के बाद हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव नंदरामपुर और भटसाना में बाघ के पैर के निशाना देखने को मिले हैं. ये इलाका राजस्थान के खुशखेड़ा से सटा हुआ है. फिलहाल, राजस्थान के वन मंडल अलवर ने रेवाड़ी वन मंडल को बाघ के रेवाड़ी सीमा में प्रवेश करने का अलर्ट दिया. अलर्ट मिलने के बाद रेवाड़ी वन मंडल सर्च ऑपरेशन में जुट गया.
अलर्ट मिलने के बाद रेवाड़ी वन मंडल सर्च ऑपरेशन में जुट गया.
बाघ के मिले पांव, विभाग कर रहा है तलाश-वन विभाग
रेवाड़ी वन मंडल के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें राजस्थान के अलवर वन मंडल से सूचना मिली थी कि रेवाड़ी की सीमा में बाघ प्रवेश कर चुका है. सूचना मिलने के बाद रेवाड़ी वन मंडल की टीम और राजस्थान की टीम मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास व भटसाना की सीमा में बाघ के पैरों के निशान भी देखे गए हैं. वन मंडल इंस्पेक्टर ने आम जनता को अपील करते हुए कहा कि किसी को भी अगर बाघ दिखता है तो इसकी सूचना वन विभाग या पुलिस को तुरंत दें.
.
Tags: Corbett National Park tiger reserve, Haryana News Today, Rewari News, Tiger attack, Tiger census
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:30 IST