वाशिंगटन. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम से अपने देश में तो एक खास पहचान बना ही चुके हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन विदेशों में भी पीएम मोदी को पसंद करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के लिये प्रतिष्ठित अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका के बीच संबंधों के लिहाज से सबसे अच्छे नेता हैं. उनके कार्यकाल में दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी प्रगाढ़ हुए हैं.
मैरी मिलबेन ने कहा कि अमेरिका में कई लोग मोदी को पसंद करते हैं और उन्हें फिर से निर्वाचित होते देखना चाहते हैं, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों का जो रिश्ता बना है वो आगे भी चलता रहे. इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहने से दोनों देशों के बीच का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा. मिलबेन ने यह भी कहा कि वह मानती हैं कि एक बार फिर से भाजपा की ही जीत होगी और मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे.
मशहूर अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. यहां पर उनके समर्थकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. मुझे लगता है कि वो भारत के प्रधानमंत्री के लिए सबसे अच्छे नेता हैं. भारत और अमेरिका दोनों देशों में चुनाव होने हैं. ऐसे में हम सभी पर बड़ी जिम्मेदारी है. पूरा भारत जानता हैं कि मैं प्रधानमंत्री की बड़ी समर्थक हूं और मुझे लगता है कि वह भारत-अमेरिका संबंध के लिहाज से सबसे उत्कृष्ट नेता हैं.
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति की उनकी नीतियों ने निश्चित रूप से महिलाओं को नेतृत्व में बढ़ावा दिया है, जिसमें द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना भी शामिल है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मिलबेन ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी की इतनी प्रशंसा की है, बल्कि इससे पहले अफ्रीकी संघ को जी20 का पूर्ण सदस्य बनाने के प्रस्ताव के लिए भी मिलबेन मोदी की प्रशंसा कर चुकी हैं.त
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Hollywood, PM Modi
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:44 IST