हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

ayodhya ram mandir daily donation reached upto rupees 400000 to rupees 500000 pilgrim number double 22 january ramlala consecration

अयोध्‍या. रामनगरी अयोध्‍या समेत पूरे देश में उत्‍सवी माहौल है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है. प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले राम मंदिर को दुल्‍हन की तरह सजाया-संवारा जा रहा है. मंदिर में फूलों से विशेष सजावट की जा रही है. इससे पहले गुरुवार को रामलला की प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ स्‍थापित कर दिया गया. करोड़ों राम भक्‍तों को अब प्राण प्रतिष्‍ठा का इंतजार है. इससे पहले अयोध्‍या राम मंदिर को मिलने वाले दान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राम मंदिर के लिए श्रद्धालु रोजाना 4 से 5 लाख रुपये दान दे रहे हैं. वहीं, श्रद्धालुओं की तादाद में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार, राम मंदिर को हर दिन 4 से 5 लाख रुपये दान के तौर पर मिल रहे हैं. इस तरह मंदिर को तकरीबन 2 करोड़ रुपये दानस्‍वरूप मिल रहे हैं. अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होगी. इससे पहले राम मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्‍ठान चल रहे हैं. गुरुवार को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्रतिमा को पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ स्‍थापित किया गया था. अब भक्‍तों को 22 जनवरी का इंतजार है, जब रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कराई जाएगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ देशभर के गणमान्‍य लोग उपस्थित रहेंगे.

PHOTOS: राम मंदिर में स्थापित रामलला की अचल प्रतिमा की मोहक तस्वीरें हुई शेयर, आप भी देखें

श्रद्धालुओं की संख्‍या में जबर्दश्‍त वृद्धि
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले रामभक्‍तों का तांता लगा हुआ है. आंकड़ों को देखें तो अयोध्‍या राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद दोगुनी हो चुकी है. फिलहाल यहां हर दिन तकरीबन 30,000 श्रद्धालु आ रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद यह संख्‍या 50,000 को पार कर सकती है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्‍या में तमाम तरह की व्‍यवस्‍था की जा रही है, ताकि उन्‍हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

राम मंदिर को हर दिन कितना मिल रहा दान, जानकर दिल हो जाएगा गदगद, श्रद्धालुओं की संख्‍या हुई दोगुनी

अयोध्‍या में बन रहे देसी घी के 13 लाख लड्डू
अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर जबर्दश्‍त तैयारियां चल रही हैं. अयोध्‍या में देसी घी के 13 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्‍या आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर ये लड्डू दिए जाएंगे. अयोध्‍या में तकरीबन 8000 वीआईपी अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इनके लिए 11, 7 और 5 लड्डुओं के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्‍य श्रद्धालुओं को भी यह विशेष प्रसाद दिया जाएगा.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल