हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

Bijnor News: किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बटी, बड़ा हादसा होने से टला



Bijnor News: फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन सरकार चकरकड़ा के पास दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का आधा हिस्सा कपलिंग खुलने के बाद 21 डिब्बों सहित स्योहारा पहुंच गया। जबकि बाकी डिब्बे आधा हिस्सा सहित सरकड़ा के पास रायपुर में रह गया। घटना की सूचना से रेलवे विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंभ गया। पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। घटना के बाद कई ट्रेन ट्रैक पर प्रभावित हो गई। रेलवे विभाग ने घटना की जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रविवार की सवेरे लगभग 340 पर किसान एक्सप्रेस धामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन सरकड़ा चकराजमल रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाती है। ट्रेन में भारी संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी सवार थे। करीब 3-45 पर ट्रेन सरकड़ा से स्योहारा के लिए रवाना हुई। ट्रेन सरकड़ा से अगले स्टेशन पर पहुंचती इससे पहले ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन की एस 3/ एस 4 जोड़ कपलिंग खुलने से ट्रेन के इंजन सहित आठ डिब्बे स्योहारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जबकि बाकी 13 कोच अलग होने के बाद सरकड़ा के गांव रायपुर में रह गए। स्योहारा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद बाकी डिब्बे ना पहुंचने की स्थिति में रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मुरादाबाद से पावर ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर लाया गया। रायपुर में रेल ट्रैक पर खड़े डिब्बो को स्योहारा ले जाकर किसान एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ा गया। इस दौरान पुलिस परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया। मौके पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्शल, सीओ सरवन सिंह, एसडीएम धामपुर, थाना प्रभारी जीत सिंह स्योहारा, कोतवाल धामपुर, जीआरपी चौकी प्रभारी कमल किशोर धामपुर, स्योहारा जीआरपी के धर्मेंद्र भुल्लर मौके पर मौजूद रहे।

घटना के बाद जागा विभाग और अधिकारी

रविवार सुबह हुई इस घटना के बाद जहां यात्रियों में परेशानी बनी रही तो वही संबंधित अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।सूत्रों की माने तो मामले की जांच के बाद रेलवे से जुड़े कई कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है। वहीं पुलिस परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों में हादसा होने के बाद बैचेनी बढ़ गई । जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। जिनको समझाते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियो द्वारा बसों द्वारा आगे रवाना किया गया।

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल