Bijnor News: बीमारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने तालाब में डूब कर जान दे दी। जबकि एक दस वर्षीय छात्र की बर्नली नदी में डूबने के कारण मौत हो गई। दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सुनील कुमार (45 वर्ष) पुत्र नन्हे सिंह निवासी मौहल्ला नौधना, थाना शेरकोट काफी समय से स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम आसफाबाद चमन निवासी चंद्रपाल सिंह व बब्लू के पास रहता था। यह दोनों उसके रिश्तेदार है। सुनील कुमार काफी समय से पेट में जख्म के इन्फेक्शन की बीमारी से पीड़ित था। बीमारी से तंग आकर आज तड़के चार बजे उसने आसफाबाद चमन स्थित नेशनल हाईवे के निकट तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। उसके द्वारा आत्महत्या की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश का पंचनामा भर दिया। पुलिस के द्वारा परिजनों व ग्रामीणों के बयान भी लिए गए है।
दूसरी तरफ एक अन्य हादसे में थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहर वाली के पूर्वी छोर पर बहने वाली बनैली नदी के तेज बहाव के कारण पैर फिसल जाने से एलकेजी के छात्र मौहम्मद आहिल (दस वर्ष) पुत्र नबी शेर की डूब जाने के कारण मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम के गोताखोर नदी की ओर दौड़ पड़े। गोताखोरों ने कई घंटों के अथक प्रयास के बाद बालक के शव को नदी से बाहर निकाला। बालक की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पाकर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी, थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान ने वहां पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। परिजनों ने कोई कार्यवाही न कर बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।