Bijnor News: शेरकोट जामा मस्जिद मे तब्लीगी जमात जोड़ मे उलेमाओं ने मुस्लिम समाज के लोगों से इस्लाम के बताये रास्तों पर जिन्दगी गुजारने की नसीहत दी। वही उलेमा ने अमनोअमान व देश की खुशहाली की दुआ करायी।
नगर स्थित जामा मस्जिद मरकज़ मे शुरू हुए 24 घण्टे के तब्लीगी जोड़ मे दिल्ली से आये मौलाना जहीरुल हसन ने खिताब करते हुए कहा कि आज मुस्लमान अपने रास्ते से भटक गया है। जिस वजह से तरह तरह की परेशानियाँ आ रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया और आखिरत की कामयाबी अल्लाह और नबी के बताये तरीके के मुताबिक जिन्दगी गुजारने मे है। उन्होंने मुसलमानों से पाबंदी से नमाज पढ़ने के साथ-साथ झूठ ना बोलने, धोखा ना देने, ईमानदारी से कारोबार करने और नबी के बताये तरीके के मुताबिक जिन्दगी गुराजने की नसीहत दी। उन्होंने मुसलमानों से दीन के रास्ते मे वक्त गुजारने व जमात मे निकलने की अपील की है। उन्होंने पड़ोसियों के साथ भी अच्छा सलुक करने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि आप का कोई पड़ोसी भूखा है तो उसका विषेश ध्यान रखे। क्योंकि कि इस्लाम मे आया है कि आप का कोई पड़ोसी भूखा रहता है और आप के घर खाना बनता है तो वह खाना आप के लिए ठीक नही है।
तब्लीगी जमात जोड़ मे मुफ्ती असजद अलीगढ़, मौलाना सन्नवर अलीगढ़, मौलाना डाक्टर फहीम मौलाना शरीफ, मुफ्ती अब्दुल रहमान सहित आदि ने इस्लाम पर बयान किया। बयान के बाद रविवार दोपहर 11 बजे मौलाना जहीरुल हसन ने मुल्क के अमनो अमान व देश की खुशहाली के लिए दुआ करायी।