Bijnor News: जुनेद हैदर को बेस्ट हेयर आर्टिस्ट मेडल से सम्मानित किया गया कोटद्वार उत्तराखंड डायनेमिक ब्यूटी पार्लर की ओर से O2 कम्पनी के प्रोडक्ट द्वारा इंटरनेशनल स्किन एक्सपर्ट प्रकाश भारद्वाज और मनोज कुमार O2 ग्रीन ऑर्गेनिक का सेमिनार आयोजित किया गया।
जिसमें ब्यूटीशन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हेयर केमिकल के एक्सपर्ट जुनैद हैदर, प्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार, अनुज कुमार, स्वाति के साथ मिलकर ब्यूटीशन वे स्टूडेंट को स्किन वे हेयर के बारे में बताया। O2 ग्रीन ऑर्गेनिक के ऑल प्रोडक्ट के बारे में एक्सप्लेन किया