Bijnor News: बिजनौर जिले में देर रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पांच कांवड़ यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
1. पहला हादसा
देर रात करीब 9:00 बजे नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गुनियापुर बॉर्डर पर हुआ। कीरतपुर थाना क्षेत्र के अमान नगर निवासी विपिन पुत्र लक्ष्मण कश्यप की बाइक किसी अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और कावड़ियों की ईको गाड़ी से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
2. दूसरा हादसा
मंडावली इलाके के हरिद्वार रोड पर देर रात बिडोली, बुलंदशहर के रहने वाले कावड़ यात्री कुलदीप (32) और भुगलेश (40) की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
3. तीसरा हादसा
तीसरे हादसे में संभल जिले के गांव राजपुरा के यासू (30) और धरेन्द्र (19) घायल हो गए। इन्हें भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य कावड़ यात्री गर्मी से बेहोश हो गया और सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रामकुमार ने बताया कि आज पांच कावड़ यात्री अलग-अलग हादसों में घायल अवस्था में अस्पताल आए थे। उनमें से दो की हालत गंभीर थी, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी तीन का इलाज जारी है।