Bijnor News: बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नगीना रोड पर आज उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कानूनी कार्रवाई में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नगीना रोड पर आज उस वक्त हुआ जब नगीना देहात थाना क्षेत्र के कोटकादर का रहने वाला मोहम्मद कैफ (21) पुत्र मोहम्मद आरिफ बाइक पर सवार होकर कोतवाली देहात से नगीना की तरफ जा रहा था।
रोडवेज बस ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि जैसे वह रोशन प्रताप गांव के पास पहुंचा तभी एक रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद कैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी कोतवाली में भर्ती कराया जहां डॉक्टरो ने मोहम्मद कैफ को मृत घोषित कर दिया। कैफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।