Bijnor News: बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने थाना नजीबाबाद का आकस्मिक निरीक्षण करके नगर के मुख्य मार्गों व कांवड़ यात्रा मार्गों पर गश्त किया।बता दें पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थाना नजीबाबाद का आकस्मिक निरीक्षण करके तमाम व्यवस्थाओं को जांचा-परखा। उन्होने थाना परिसर, मैस आदि की साफ-सफाई को देखा तथा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि के अभिलेखों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को प्रत्येक पीड़ित को संतुष्टि प्रदान करने वाली कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ताकि किसी पीड़ित को उच्चाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर न होना पड़े। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ यात्रा मार्गों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से नजीबाबाद नगर के मुख्य मार्गों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह भी मौजूद रहे।