बिजनौर में 2 दिन से गायब एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज के पास का है। गुरुवार को कॉलेज के बाहर नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। नाले में शव मिलने की सूचना से आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान रामपुर बकली के रहने वाले अश्वनी (32) पुत्र गोपीचन्द के रूप में हुई। मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी परिजनों का कहना है कि अश्वनी 16 जुलाई की शाम 7 बजे घर से किसी काम से गया था और वापस नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लग सका। मृतक की मां प्रेमलता ने अपने बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि नाले के पास टॉयलेट करते समय युवक नाले में अचानक गिर गया। इससे डूबकर उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल उदय प्रताप का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।