Bijnor News: बिजनौर के धामपुर निवासी एक युवक का मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में तैरता मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।जानकारी के अनुसार धामपुर के मोहल्ला महल सराय निवासी असलम पुत्र शौकत अली का मुंबई में तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में शव तैरता मिला है। इस सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, मृतक के परिजन महाराष्ट्र के मुंबई के लिए रवाना हो रहे है। मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा असलम करीब 15 वर्षों से मुंबई के डोंगरी में सैलून की दुकान चलाता है। मेरे बेटे की करीब 10 साल पहले नजीबाबाद में शादी हुई थी। उसके एक बेटी भी है। दो साल पहले वो धामपुर आया था। उन्होंने बताया कि बीती रात मुंबई से उसकी पत्नी का फोन आया था की वह दो दिन से लापता है, और आज सुबह उसकी मौत की सूचना हमे मिली है। उन्होंने बताया की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.