Bijnor News: यूनिटी प्रेस क्लब स्योहारा की ओर से संगठन के सभी पत्रकारों की सर्वसम्मति से संजय सिंह सागर को निर्विरोध यूनिटी प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। संजय सागर की पत्रकारिता के प्रति लग्न व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए यूनिटी प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्व सम्मति से संजय सिंह सागर को अध्यक्ष पद के लिए चुना वहीं पूरी कमेटी में फेर बदल करते हुए। महफूज़ गाज़ी, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद रईस पाशा को संरक्षकगण बनाया गया। इमरान उसमानी को महामंत्री, ज़फ़र इक़बाल एडवोकेट को उपाध्यक्ष एवं कानूनी सलाहकार, जुबैर हसन उर्फ अर्शी को कोषाध्यक्ष, डॉ इश्तियाक अली को प्रवक्ता, मोहम्मद अजहर को मीडिया प्रभारी, कपील अब्बासी प्रचार मंत्री व जुनैद अहमद चौधरी प्रचार मंत्री व मोहम्मद उमेर अंसारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। अरुण कुमार श्रीवास्तव, शीशराम सिंह, सतीश सैनी को सदस्य चुना गया. इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने मिठाई खिला कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी.