रिपोर्टर- सोहैल खान जिला बिजनौर
Bijnor News: बिजनौर में टीचर के अंतिम संस्कार में शामिल होने गंगा बैराज पर गया एक युवक गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों ने कूद कर युवक की काफी तलाश क, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा बैराज का हैदर असल, शुक्रवार को कंप्यूटर सेंटर की कक्षा में पढ़ा रही टीचर को एक युवक ने गोली मार दी थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। टीचर का अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर करने के लिए परिजन शव को ले जा रहे थे। इसी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बिजनौर शहर के काशीराम कॉलोनी रामलीला मैदान का रहने वाला हिमांशु उर्फ भोला (23) भी गंगा बैराज पर गया था। अंतिम संस्कार के बाद सभी लोगों के साथ हिमांशु भी गंगा में नहाने लगा और अचानक गहरे पानी में समा गया। युवक को डूबता देख मौके पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूद गए और युवक की तलाश शुरु की काफी देर तक तलाश के बाद गंगा हिमांशु को गंगा से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि युवक काशीराम कॉलोनी में अकेला रहता था। उसके माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। उसकी एक बहन काशीपुर उत्तराखंड में रहती है। उसे घटना की जानकारी दे दी गई है।