रिपोर्टर- सोहैल खान जिला बिजनौर
Bijnor News: चांदपुर में एकांत में दोस्त का बर्थडे मनाने गए युवक पर 5/7 दबंग युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक के सर पर लोहे की रोड से वार कर घायल कर दिया। घायल कर दबंग युवक दूसरे साथी की बाइक छीन कर ले गए। युवक की मां ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर में दो नामजद सहित 5 अज्ञात पर आरोप लगाया हैं युवक का मेडिकल कराकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है घटना अम्बेडकर चौक चौकी क्षेत्र के बास्टा रोड की है। बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां कुछ युवक एकांत में बास्टा रोड पर बर्थडे मनाने गए थे आरोप है हमजा नामक युवक का बर्थडे था जिसमें उसका दोस्त अनस पुत्र अनीस मोहल्ला पतियापाड़ा व यासर पुत्र मोहसिन निवासी रुपपुर भी गए थे जहां कुछ दबंग युवकों ने अनस पर वार कर घायल कर दिया। अनस अपनी मां अंजुम को लेकर थाने पहुंचा, थाने पहुंचकर पीड़ित की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर दी मां ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके बेटे अनस पुत्र अनीस पर जानलेवा हमला किया गया जिससे उसके सर के बीचों बीच सर खुल गया है। हमलावरों ने लाठी व लोहे की रोड कमर बैल्ट जैसे हथियारों से हमला किया। हमलावर मेरे पुत्र के साथी की बाइक भी छीनकर ले गए। हमलावरों में अदनान निवासी बास्टा व शाहनवाज रेलवे स्टेशन के पास चांदपुर निवासी व 5 युवक अज्ञात है। युवक की मां ने पुलिस से हमलावरों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक चांदपुर राजेश बैंसला ने बताया कि धर्मेंद्र जी मौके पर देखने गए हैं कोई बर्थडे मनाने गए युवक के साथ मारपीट का मामला है जांच पड़ताल की जा रही