देश में काफी लोग अपनी कार का सही से ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में कार की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। अगर आपको कार चलाना पसंद हैं तो फिर उसका ख्याल भी रखना होगा। कार की समय-समय पर सर्विस कराना जरूरी है।
इसके अलावा भी कई टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार को लंबे समय तक बेहतर कंडीशन में रख सकते हैं।
टायर प्रेशर की जांच करें
गाड़ी की नियमित अंतराल पर सर्विस कराने के साथ ही काफी बातों का ध्यान रखना होता है। सड़क पर सही ढंग से गाड़ी चलाने के लिए कार के टायर काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में टायर का प्रेशर सही होना चाहिए। अगर टायर का प्रेशर कम है, तो सड़क पर टायर में ब्लास्ट हो सकता है। किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए टायर में जरा सी दिक्कत होने पर उसे बदलना ही ठीक रहता है।
इंजन ऑयल और ब्रेक चेक करें
कार रोड पर सही तरीके से चलें, इसके लिए जरूरी है कि कार का इंजन और ब्रेक उचित तरीके से काम करें। अगर कार की फ्यूल टंकी में ईंधन की कमी है तो इससे इंजन पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही इंजन ऑयल की भी किसी योग्य मैकेनिक से जांच करवाएं। अगर इंजन ऑयल का स्तर कम है तो उसे ठीक करवाएं। इसके अलावा गाड़ी के ब्रेक सही से काम कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच जरूर करें।
फ्ल्यूड लेवल की जांच करें
अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक बेहतर कंडीशन में रखना चाहते हैं तो इसका ध्यान रखें कि फ्ल्यूड लेवल सही स्थिति में हो। फ्ल्यूड लेवल एक खास तरह का लिक्विड होता है, जिसके लीक होने पर गाड़ी की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा गाड़ी की नियमित तौर पर साफ सफाई करके भी वाहन की लाइफ को लंबा किया जा सकता है।