हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

ram mandir kit prepared by bullion dealer consisting soil of ayodhya with gold and silver coin – News18 हिंदी

शाश्वत सिंह/झांसी: रामलला के आगमन को लेकर पुरा देश उत्साहित है. उमंग, उत्साह और भक्ति की त्रिवेणी हर तरफ बह रही है. झांसी भी इससे अछूता नहीं रह गया है. हर व्यक्ति अपने तरीके से रामलला को अपने घरमें विराजमान करना चाहता है. लोग चाहते हैं की पवित्र राम जन्मभूमि की मिट्टी का एक कण ही छू सके तो वह धन्य हो जायेंगे. ऐसे लोगों के लिए झांसी के एक सर्राफा व्यापारी ने बेहद खास इंतजाम किया है.

झांसी के गहना ज्वैलर्स में एक बेहद खास राम किट तैयार किया गया है. इस राम किट में राम मंदिर और भगवान राम की फोटो वाले एक सोने के सिक्के के साथ ही राम मंदिर का मॉडल, चौपाई लिखी एक लकड़ी की पट्टिका के साथ ही राम जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी भी दी जाएगी. सोने के सिक्के वाली किट की कीमत 55000 रुपए रखी गई है. सर्राफा व्यापारी कैलाश मेनारिया ने बताया कि रामभक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खास तैयारी की गई है.

हर वर्ग के रामभक्त का रखा गया ख्याल
कैलाश मेनारिया ने बताया कि हमने हर वर्ग के रामभक्तों का ध्यान रखते हुए चांदी के सिक्के वाली किट भी तैयारी की है. यह किट 3 ग्राम और 5 ग्राम के साइज में उपल्ब्ध है. झांसी में लोग पूरे उत्साह के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी कर रहे हैं. लोग ऐसे ही किट अपने घर में भी स्थापित करना चाह रहे हैं. इन सब की भावना और ध्यान में रखते हुए हमने यह तैयारी की है. अब तक 500 से अधिक लोग इसे खरीद चुके हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Jhansi news, Local18

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल