हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

Lord Ram is proud to be seated with his devotee, 10 incarnations of Vishnu will also be seen. – News18 हिंदी

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो गए हैं. 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु राम के आंख से पट्टी खोलकर उनको आईना दिखाकर उनकी आरती उतारेंगे. उसके बाद 23 जनवरी से राम भक्त दिव्य मंदिर में रामलला के अद्भुत दर्शन करेंगे. इतना ही नहीं प्रभु राम की प्रतिमा श्यामल रंग की है और इस प्रतिमा प्रतिमा को लगभग पांच फिट लंबाई का बनाया गया है, ताकि जब श्रद्धालु 30 फीट से अपने आराध्य को देखेंगे, तो उनको आसानी से उनके दर्शन हो सकेंगे. इतना ही नहीं राम मंदिर में विराजमान रामलला के साथ भगवान विष्णु के 10 अवतार भी विराजमान हैं.

कमल दल पर विराजमान प्रभु राम, बगल में उनके भक्त हनुमान और स्वास्तिक ओम चक्र गदा स्वयं भगवान सूर्य के साथ राम मंदिर के गर्भ ग्रह में भगवान विष्णु के 10 अवतार को भी स्थापित किया गया है. राम मंदिर के गर्भ गृह में प्रभु राम के साथ विराजमान है. इतना ही नहीं 4 फीट 3 इंच की ऊंची प्रतिमा का निर्माण मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है. प्रतिमा में ही प्रभु राम के 10 अवतार के साथ गरुड़ पवन पुत्र हनुमान स्थापित किए गए हैं. यानी की राम मंदिर में प्रभु राम के साथ-साथ भगवान विष्णु के 10 अवतार और उनके अन्य सेवक पवन पुत्र हनुमान के भी दर्शन होंगे.

त्रेता की तरह सजी अयोध्या

राम मंदिर के गर्भ गृह में प्रभु राम को स्थापित कर दिया गया है. काशी के 121 वैदिक विद्वान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का यज्ञ अनुष्ठान कर रहे हैं. 22 जनवरी को दोपहर 12:15 से लेकर 12:45 के बीच प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने को लेकर हर राम भक्त के मन में उत्साह है. पूरी राम की नगरी को त्रेता की तरह सजा दिया गया है. कलयुग में त्रेता का नजारा साफ झलक रहा है. अयोध्या की गली अयोध्या की सड़क और अयोध्या के मठ मंदिर त्रेता का भाव बिखेर रहे हैं.

विष्णु के दसों अवतार के होंगे दर्शन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है. गर्भ ग्रह में रामलला की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई है. मूर्ति में प्रभु राम समेत भगवान विष्णु के दसों अवतार के दर्शन भी राम भक्त गर्भ ग्रह में कर सकेंगे. इतना ही नहीं इसके अलावा शंख चक्र समेत उनके परम भक्त हनुमान जी भी उस मूर्ति में स्थापित किए गए हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल