हर खबर सच्चाई की और

हर खबर सच्चाई की और

Ayodhya Ram Mandir Jaish e Mohammed Issues Threat says After Killing Muslims temple is built – News18 हिंदी

नई दिल्ली. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को लेकर धमकी दी है. जैश ने एक बयान में कहा कि मंदिर का उद्घाटन ‘निर्दोष मुसलमानों की हत्या’ के बाद किया जा रहा है. इस धमकी के मद्देनजर अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं शीर्ष खुफिया सूत्रों ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं.

शीर्ष सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश की सुरक्षा पहले से ही हाई अलर्ट पर है. सूत्रों ने आतंकी समूह के बयान को निरर्थक बताया है. शीर्ष सूत्रों ने कहा, ‘जैश का बयान बेमानी है और वे पाकिस्तान आईएसआई की प्रॉक्सी हैं.’

‘अल अक्सा जैसा होगा राम मंदिर का हाल’
जैश ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि इसकी हालात अल अक्सा मस्जिद जैसे ही होगी. अल अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और इसका प्रबंधन जॉर्डन द्वारा किया जाता है. गैर-मुसलमानों को इस स्थल पर जाने की अनुमति है, लेकिन वहां प्रार्थना करने की नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘बाबर रोड का बदलें नाम…’ हिन्दू सेना ने की अयोध्या मार्ग करने की मांग, बोर्ड पर चिपकाए पोस्टर

यह मस्जिद हमेशा से ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव का कारण रही है. पिछले साल अप्रैल में भी, इजरायली पुलिस अल अक्सा मस्जिद के अंदर फिलिस्तीनियों के साथ भिड़ गई थी. दंगा रोधी वर्दी में आई हथियारबंद पुलिस ने सुबह होने से पहले मस्जिद के प्रार्थना कक्ष पर धावा बोल दिया था, जिसका लक्ष्य ‘कानून तोड़ने वाले युवाओं और नकाबपोश आंदोलनकारियों’ को बाहर निकालना था, जिन्होंने शाम की प्रार्थना के बाद खुद को अंदर बंद कर लिया था.

'मुस्लिमों को मारने के बाद...' अयोध्या में राम मंदिर को लेकर जैश ए मोहम्मद ने दी चेतावनी, हाई अलर्ट पर पुलिस

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में हजारों मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों और व्यवसायों के 7,000 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.

Tags: Jaish-e-Muhammad, Kashmir Terrorist, Ram Mandir

Source link

BDN 24 News
Author: BDN 24 News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing Hack4u

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल