रिपोर्टर- सोहैल खान जिला बिजनौर
Bijnor News: दरअसल आपको बता दे की ग्राम सिकन्दरपुर थाना नहटौर में रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा एक घर में घुसकर मोबाइल, प्रेस, लेपटोप, नगदी तथा ज्वैलरी चोरी कर ली गयी। पुलिस ने करियर के आधार पर विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्तगण 1. सुल्तान उर्फ मुस्तफा पुत्र किफायतुल्ला निवासी ग्राम ढकिया पीरु थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद 2. शानू उर्फ शाने आलम पुत्र नवी जान निवासी ग्राम फतेउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद 3. फेसल उर्फ समीर पुत्र शफीर अहमद नि० शेर खां सराय थाना नखासा जनपद सम्भल 4. शौकिन पुत्र रईस अहमद निवासी सरबर खेडा थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के नाम प्रकाश में आये। पुलिस ने एक अभियुक्त शानू उर्फ शाने आलम पुत्र नवी जान निवासी ग्राम रतूपुरा थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये एक लेपटोप व चार्जर, 05 जोडी बिछुवे सफेद धातु व 650 रुपये बरामद किये गये। शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।